बिजली से संबंधित समस्यों को लेकर जूनापानी के ग्रामीणों ने कार्यालय का किया घेराव,लगाए गंभीर आरोप

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही ब्लॉक अंतर्गत वनग्राम जूनापानी के लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने बिजली विभाग कि कार्यप्रणाली से अंसतुष्ट होकर अधिक बिजली बिल एवं अन्य समस्याओं को लेकर सावलमेंढा बिजली विभाग का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों को जानकारी मिली थी कि बिजली विभाग के कर्मचारी ग्राम कि बिजली काटने पहुचे है जिसके बाद ग्रामीण महिला-पुरुष ट्रैक्टर,जीप और दोपहिया वाहन से बिजली विभाग कार्यालय सावलमेंढा पहुचे जहां उपस्थित कर्मचारियों पर भड़क गए।अंत मे उनके द्वारा समस्याओं के निराकरण में 7 दिवस का अल्टीमेटम देकर ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में उनके द्वारा बताया गया कि पूरे ग्राम में आज भी खुले तार फैले हुए है केबलिकरण का कार्य अभी तक नही किया गया है इसके साथ ही डिफेक्टिव मीटर से अत्याधिक बिल कि समस्या भी बनी हुई है ,मृत व्यक्तियों के नाम से बिजली बिल आना और ग्राम के केवल 25 घरों में ही मीटर होना अन्य घरों में आज तक मीटर नही लग पाना बताया गया।

मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिला-पुरुषों द्वारा आरोप लगाया गया कि कर्मचारियों द्वारा वसूली के बाद राशि कार्यालय में नही जमा कि गयी है मीटर लगाने के लिए राशि कि मांग करने एवं ग्राम के लगभग एक दर्जन कृषकों से खेत के लिए ट्रांसफर लगाने 30 हजार कि राशि ली गयी थी जिसमे कुछ समय के लिए ट्रांसफर लगाया गया था बाद में उसे निकाल लिए गया है।
उन्होंने मांग की है कि कृषकों के लिए ट्रांसफार्मर वापस लगाने के साथ ही केवल उन्हीं घरों की बिजली काटी जाए जिनके द्वारा बिल का भुगतान नही किया जा रहा है।

सरदार पटेल की 150 वी जयंती मनाई रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

कार्यालय में किसी अधिकारी के नही होने से ग्रामीण लगभग दो घंटे तक वही बैठे रहे जिसके बाद समस्याओं के निराकारण में समय-सीमा रखकर कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में प्रबंधक जलज वाईकर द्वारा बताया गया कि बिजली काटने जैसी कोई बात नही है केबलिकरण का प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिया गया है डिफेक्टिव मीटर भी बदलवा दिए जाएंगे ।

Leave a Comment