अमन शांति के लिए नगरवासी आपसी सहयोग एवं समन्वय बनकर रखें

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                           मुलताई पहुंचे आईजी शुक्ला ने थाने का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

Betul Samachar/मुलताई। नगर में अमन शांति के लिए नगरवासी आपस में सहयोग कर समन्वय बनाकर रखें। उक्त उद्गार शुक्रवार मुलताई थाने पहुंचे आई जी मिथलेश शुक्ला ने व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन भी उपस्थित थे। आईजी मिथिलेश शुक्ला ने थाने का निरीक्षण करने के साथ अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। आईजी श्री शुक्ला ने थाना परिसर में कबाड़ में रखें वाहनों की, थाना प्रभारी,एसडीओपी के निवास के संबंध में जानकारी ली।वही पुलिस थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। आईजी शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उनका यह सामान्य निरीक्षण दौरा है। थाना क्षेत्र में बढ़ी अपराधिक घटनाओं के सवाल पर कहा इस तरह की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए सतत कार्य कर रही है। नगर में शांति और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए आम जनता का भी सहयोग एवं समन्वय जरूरी है। आगामी कार्तिक पूर्णिमा से पवित्र नगरी में लगने वाले मेले में माकूल सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर आईजी ने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन से कहा मेले में माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।इस दौरान एसडीओपी
एस के सिंह ,थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार भी उपस्थित थे।

Betul News Today: युवक की हत्या के विरोध में 2 नवंबर को मुलताई बंद आव्हान

Leave a Comment