Betul Samachar: बैतूल में जीएसटी टीम ने चार स्थानों पर मारा छापा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बैतूल में जीएसटी टीम का छापा:चार स्थानों पर की सर्चिंग, सेल कंपनियां होने का शक स्टेट जीएसटी भोपाल की टीम ने आज बैतूल के कोठी बाजार, जयप्रकाश वार्ड और गंज क्षेत्र में चार स्थानों पर दबिश दी। सेल कंपनियों की जांच के चलते ये छापे मारे जाने की जानकारी मिली है।

स्टेट जीएसटी के सहायक आयुक्त सीमांत सक्सेना के नेतृत्व में आज चार टीमें अलग-अलग स्थानों पर पहुंची। यहां कोठी बाजार स्थित दुर्गा वार्ड में टीम ने मिर्ची बाजार स्थित एक मकान पर दबिश दी। यहां टीम को कुछ नहीं मिला।

एक जर्जर मकान पर विभूति ट्रेडिंग के नाम से बोर्ड लगा मिला। जिस पर दुर्गा वार्ड के पते के अलावा हेड ऑफिस का पता नंजप्पा मेंशन 4 फ्लोर- 29, केएच रोड शांतिनगर, बेंगलुरु लिखा है। इसके अलावा टीम ने तीन अन्य स्थानों पर भी दबिश दी है। इनमें गंज क्षेत्र के कुछ आवासीय मकान भी शामिल हैं।

Read also – बारिश में सडकों पर चलना हुआ मुश्किल, गड्ढों के कारण वाहन चालक हो रहे दुर्घटना का शिकार

टीम का नेतृत्व कर रहे सीमांत सक्सेना ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। एक अधिकारी ने इतना जरूर बताया कि उन्हें मुख्यालय से बैतूल पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद यहां पहुंचने पर चार स्थानों पर कार्रवाई की जानकारी दी गई। इस पर पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही है।

सेल कंपनियों की जांच

बताया जा रहा है कि सेल कंपनियों की जांच के लिए टीम यहां आई थी। सालों पहले कोठी बाजार के मिर्ची बाजार में एक ट्रेडिंग कंपनी का ऑफिस था। जो यहां से ऑफिस बंद कर चुकी है। लेकिन दस्तावेजों में यह कंपनी अभी भी चल रही है। अधिकारियों ने इसका पंचनामा बनाया है।

Leave a Comment