Betul Samachar/मुलताई :- राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी सामाजिक संस्था जन परिषद के स्थानीय चैप्टर के एक कार्यक्रम में मिसेज यूनिवर्स ( फर्स्ट रनर अप), मिसेज इंडिया ( ल्यूमिनियस आईज) , जन परिषद की तथा और भी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं की ब्रांड एंबेसडर आज 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि,शिरकत करने आ रही हैं । कार्यक्रम गुरुकुल विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा । उनके साथ जन परिषद के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव एवं संस्था के प्रांतीय सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव जी रहेंगे । जनपरिषद के मुलताई अध्यक्ष अध्यक्ष नवीन ओंकार ने बताया कि इस अवसर पर अथितियों के द्वारा जनपरिषद की आगामी कार्यो की रूपरेखा तैयार की जावेगी वही बच्चो को भी मार्गदर्शन दिया जाएगा l
Read Also: Betul Samachar News: पुलिस एवं नगर पालिका टीम ने किया मेला ग्राउंड का निरीक्षण
जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 36 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर 12 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 300 एवम् विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।

