Betul Samachar: बिजली कंपनी ने दिए मनमाने बिल, महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बोरपेंड ग्राम पंचायत की महिलाओं ने घरेलू बिजली बिलों में मनमानी वृद्धि के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गावड़े के नेतृत्व में महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या के समाधान की मांग की। महिलाओं ने बताया कि पहले उनके घरों का बिजली बिल 100 रुपए से कम आता था, लेकिन पिछले तीन महीने से 1300 से 900 रुपए तक आ रहा है। उनके घरों के मीटर काम नहीं कर रहे हैं और बिजली कंपनी बिना जांच पड़ताल के मनमाने बिल भेज रही है। मजदूरी कर घर का खर्च चलाने वाली महिलाएं इस बढ़े हुए बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी उनसे मीटर लगाने के लिए पैसे मांग रहे हैं, जबकि कंपनी की गलती से मीटर खराब हुए हैं। उर्मिला गावड़े की मौजूदगी में कलेक्टर ने बिजली कंपनी के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए और समस्या का तत्काल समाधान करने को कहा।

Read also – Breaking News: खेत में मिला इंसान का पंजा, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment