Betul Samachar/मुलताई। दिल्ली में हुई संवेदनशील घटना के मद्देनज़र मुलताई क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीओपी एस. के. सिंह के पर्यवेक्षण में एसडीएम, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार , एवं थाना प्रभारी मुलताई सहित राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका अमले ने संयुक्त रूप से नगर के संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही किराएदारों के सत्यापन एवं बाहरी मजदूरों की जानकारी थाने में दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, नगर में तालाबंद घरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवीन नवाचार तालाबंद ग्रुप के माध्यम से वार्ड मेंबरों एवं जिम्मेदार नागरिकों से अपील की गई है कि बाहर जाने वाले लोग अपने घरों की जानकारी ग्रुप में साझा करें, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें।
Betul Ki Taja Khabar: किसान संघर्ष समिति के धरने का तीसरे दिन हुआ समापन

