Betul Samachar: महतपुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए 460 विद्यार्थी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत महतपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। जनपद अध्यक्ष नान्हीबाई डहारे, जिला पंचायत सदस्य कंचन कास्लेकर, सरपंच युवराज खवसे, बल्लू धुर्वे उप सरपंच श्याम पवार संकुल प्राचार्य सरला घोरसे ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कबड्डी खो-खो वालीबॉल लम्बी कूद ऊंची कूद एथलेटिक्स पिट्ठू एवं कुर्सी दौड़ सहित खेलों में 460 छात्र छात्राओं ने शिरकत की।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डहारे ने कहा कि स्वस्थ भारत विकसित भारत की नींव है इसी उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का लक्ष्य हम सबको मिलकर पूरा करना है। महतपुर सरपंच बल्लु धुर्वे ने कहा कि देश में कई बड़े खिलाड़ी छोटे गांव से आए हैं इस नजरिए से सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है।

Rojgar Mela में 14 कंपनियों ने विद्यार्थियों को प्रदान किए रोजगार के अवसर

संकुल प्राचार्य सरला घोरसे ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के आयोजन से भारत के गांव की प्रतिभावान मिट्टी की सुगंध एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महकेगी ।ओलमपिक पदक तालिका में हम भी शीर्ष पर पहुंचेंगे। नोडल अधिकारी एस डी एम राजीव कहार सहायक नोडल अधिकारी जनपद सीईओ डी एस मसराम एवं आयोजन प्रभारी बी ई ओ सक्षम बारमाटे ने खेल महोत्सव में शामिल छात्र छात्राओं को पढ़ाई और खैल में संतुलन बनाते हुए सफल करियर का मंत्र दिया।

Leave a Comment