कलार समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन, राजेंद्र शिवहरे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई:- शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार को कलार समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवा संगठन, महिलाओं की समिति तथा बड़ी संख्या में समाजजन इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत समाज के वरिष्ठजनों के सम्मान और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद समाज की वर्तमान स्थिति, सामाजिक कार्यक्रमों, युवाओं के मार्गदर्शन, शिक्षा, रोजगार, विवाह योग्य युवक–युवतियों की जानकारी तथा समाज में एकता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में समाज की नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजेंद्र शिवहरे पूर्व भाजपा पार्षद को कलार समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके चयन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और फूलमालाओं से सम्मानित किया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकली स्मृति यात्रा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल करेंगे भव्य स्वागत

नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। समाज जनों ने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करेगी तथा शिक्षा, रोजगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक सहयोग और पारस्परिक एकता को और मजबूती देगी। अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद राजेंद्र शिवहरे ने कहा कि समाज ने जो विश्वास उन पर जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाएँगे। उन्होंने समाज की उन्नति के लिए कई सकारात्मक योजनाओं को लागू करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Comment