छात्र–छात्राओं ने लिया प्रतिदिन गीता पाठ का संकल्प
Betul Samachar/मुलताई। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम के छात्र–छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जयप्रकाशी परते के मार्गदर्शन तथा परामर्शदाता सुदामा पाटेकर एवं आकाश बारंगे की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद उपस्थित सभी छात्र–छात्राओं और कार्यकर्ताओं द्वारा गीता के 15 वें अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया। मुख्य वक्ता नारायण देशमुख ने 15 वें अध्याय के श्लोकों का अर्थ पढ़कर सुनाया और सरल भाषा में इसका आध्यात्मिक महत्व समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन अपने घरों और कार्यक्षेत्रों में गीता पाठ करने के लिए प्रेरित किया। विकासखंड समन्वयिका जयप्रकाशी परते ने बताया कि गीता जयंती प्रत्येक वर्ष दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मनाई जाती है, जिसका उद्देश्य विश्व कल्याण और मानवता को धर्म, कर्म तथा आध्यात्मिक ज्ञान के मार्ग पर अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि श्री मद भगवत गीता हिंदू धर्म का एक प्रमुख ग्रंथ है, जो जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और कर्तव्य पर प्रकाश डालता है गीता जयंती हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें कर्म योग, भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
Read Also: मासोद मंडल ‘मन की बात’ कार्यक्रम देखने में प्रदेश में लगातार तीसरी बार नंबर वन

