Betul Samachar: मजदूरों की जगह जैसीबी मशीन से करवाया मनरेगा योजना का तालाब

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

ग्रामीणों दो माह पूर्व की शिकायत जांच अधर मे

Betul Samachar: ब्लाक की ग्राम पंचायत नांदपुर मे शसकीय योजनाओं के कार्यो मे बंदरबाट किया जा रहा है गरीब हितग्राहियो को योजना मुलक् कार्यो का लाभ नही मिल पा रहा है जहा पिछले पंचायत कार्यकाल मे पूर्व उपसरपंच सुभाष पुंडे की मनमानी की शिकायते होती रही वैसे ही नए पंचायत कार्यकाल मे पूर्व उपसरपंच के मित्र व रिस्तेदार वर्तमान उपसरपंच चंद्रकिशोर पुंडे के मनमानी और भ्र्स्टाचार के मामले सुर्खियों मे आ रहे है कुछ दिनों पूर्व उपसरपंच चंदकिशोर पुंडे द्वारा बिना अनुमति लिए बेल नदी मे उतखनन किया गया जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई वही ग्राम के संजय कामडे ने लिखित् शिकायत जनपद कार्यालय एवं कारवाई नही होने पर 27 जून 2024 को तहसीलदार कार्यालय मे की थी जिसमे उल्लेख है की नांदपुर, तह. आमला, जिला बैतूल (म.प्र.) में उपसरपंच चंद्रकिशोर पुंडे की दबंगाई एवं सचिव, सहसचिव की मिलीभगत से मनरेगा योजना का खेत तालाब योजना के तहत स्वयं के रिश्तेदार पुरणलाल पिता गोलू पुण्डे के खेत में तालाब खुदवाया गया। जो कि मनरेगा के तहत मजदूरों से निर्माण कार्य करवाया जाना था। परन्तु उसे जे.सी.बी. मशीन द्वारा रातो-रात खुदवाकर तथा झूठा मस्टरोल बनाकर जिसका मस्टरोल क्रमांक 2858, 2857, 2856, 2409, 2408, 2407, 1958, 1957, 1956, 1516, 1515, 1086, 1085 के तहत शासन को गुमराह कर राशी 1,16,042 रूपये निकाल ली गई। सरपंच द्वारा पूछने पर सरपंच द्वारा कहा जाता है कि इसकी जानकारी मुझें नहीं है। और न ही मेरी देखरेख में यह कार्य किया गया है। मुझ पर दबाव बनाकर यह कार्य किया गया है। इस संबंध में जनपद सी.ई.ओ. को भी शिकायत की गई परन्तु उनके द्वारा भी किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उक्त खेत तालाब निर्माण योजना के तहत तालाब निर्माण की जाँच कर उपसरपंच, सचिव एवं सहसचिव के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।

Read Also : MP NEWS – मैगी खाने के बाद युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

Leave a Comment