किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, जल संसाधन विभाग में प्रदर्शन की चेतावनी
Betul Samachar/मुलताई। चंदोरा जलाशय का कमांड क्षेत्रों में पानी नही मिलने से किसान परेशान हैं। उक्त क्षेत्र के किसानों ने समस्या के दृष्टिगत एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र फसलों के लिए पानी की मांग की है साथ ही समस्या का समाधान पांच दिनों में नही होने पर जल संसाधन विभाग मुलताई में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। ग्राम छिंदखेड़ा, बिहरगांव, धाबला, डोलहन, बाड़ेगांव, कमांड क्षेत्र के किसानों ने बताया कि चंदोरा कमांड क्षेत्र में आने वाले किसानों के खेतों में गेंहू की बुवाई की गई है जिसकी सिंचाई के लिए पानी आवश्यक है। लेकिन अभी तक नहर में पानी नही है जिससे किसानों का कीमती बीज खराब हो रहा है वहीं खेत सूखे हुए हैं। लिफ्ट क्षेत्र में किसानों द्वारा अवैध रूप से नहर फोड़ कर पाईप लाईन के माध्यम से पानी की चोरी की जा रही है। किसानों ने कुछ स्थानों पर कमांड क्षेत्र में बिना अनुमति के मुख्य नहर पर अवैध रूप से पाईप लाईन डालकर पानी अवरूद्ध कर दिया गया है। इस कारण बड़ी संख्या में किसानों के खेतों में एक सप्ताह में कुछ भी पानी नही पहुंचा है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि भारी लागत लगाकर गेंहू की फसल लगाई है लेकिन पानी नही मिलने से बीज खराब हो रहे हैं जिससे भविष्य में वे आर्थिक रूप से प्रभावित हो जाएंगे। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त समस्या का तत्काल निराकरण होना आवश्यक है अन्यथा भविष्य में किसान संबन्धित विभाग के कार्यालय सहित सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
Accident News: लोहा भरकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पुलिया से नीचे गिरी, दबकर चालक की मौत

