Betul Samachar- मां ताप्ती मेले की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ों दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। नगर की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान माने जाने वाले मां ताप्ती मेला को लेकर इन दिनों बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मेले में दुकान लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त सामूहिक आवेदन सौंपते हुए मेले का समय बढ़ाने की पुरज़ोर मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष मां ताप्ती मेला प्रशासनिक एवं तकनीकी कारणों से लगभग 20 दिन देरी से शुरू हो पाया, जिससे उनकी पूरी व्यापारिक योजना बिगड़ गई। कई दुकानदार दूर-दराज़ के शहरों से आए हैं, जिन्होंने किराया, बिजली कनेक्शन, अस्थायी ढांचे, परिवहन, भोजन और कर्मचारियों पर बड़ी राशि खर्च की है। लेकिन मेले की अवधि कम होने के कारण उनका व्यवसाय लगातार घाटे में जा रहा है।

सालभर की आमदनी एक बड़ा शहारा हैं
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हर वर्ष यह मेला उनके सालभर की आमदनी का एक बड़ा सहारा होता है, लेकिन इस बार निर्धारित समय से देरी होने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मौसम में लगातार बदलाव, ठंड और कोहरे के कारण रात्रिकालीन भीड़ भी कम हो रही है, जिससे ग्राहक कम पहुंच रहे हैं।

ज्ञापन में कहा है कि यदि मेला अवधि में वृद्धि नहीं की गई, तो अनेक छोटे दुकानदारों को कर्ज के बोझ तले दबना पड़ सकता है। हस्ताक्षरित ज्ञापन में सभी दुकानदारों ने प्रशासन से भावनात्मक अपील करते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की मांग की है।

Read Also: भैंसदेही नगर परिषद के 80 कर्मचारीयो के खाते में 36 माह से नहीं जमा हुई EPFO और NPS की राशि –

मेला अवधि बढ़ाने को लेकर नगर में चर्चा
इस पूरे मामले ने अब नगर में चर्चा का विषय ले लिया है। आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संस्थाओं में भी इस विषय को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है। हर किसी की नजर अब नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के अगले निर्णय पर टिकी हुई है कि वे इस लाखों रुपये के व्यापार और सैकड़ों परिवारों की आजीविका से जुड़े मामले में क्या फैसला लेते हैं।

Leave a Comment