Betul Samachar: वायगांव में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन संपन्न, 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा महायज्ञ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: ग्राम पंचायत वायगांव में 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। महायज्ञ की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख उपस्थित रहे। विशेष अतिथि रामचंद्र गायकवाड़, दिनेश देशमुख, डॉ. कैलाश वर्मा, बैतूल शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी हरबंश आहूजा, जिला रविशंकर पारखे, संपत राव धोटे, अनूप वर्मा एवं अजय पवार शामिल रहे। इसके साथ ही मुलताई, आठनेर, Betul प्रभातपट्टन सहित विभिन्न तहसीलों की समन्वय समितियों के वरिष्ठ परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। अतिथि वक्ताओं ने गायत्री महायज्ञ के आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन की सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं में श्रवण धोटे, संजू लिखितकर,रमेश चढ़ोकार, पंढरी पाटनकर, सुभाष कुंभारे, राजेंद्र गायकवाड़ सहित अन्य सहयोगियों ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभालीं। इस अवसर पर 24 से अधिक गांवों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को व्यापक जनसमर्थन प्रदान किया।

Betul Samachar: केंद्रीय विद्यालय में स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेल उत्सव धूमधाम से संपन्न

Leave a Comment