मेले में खरीदी करते समय बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। रविवार मेले में खरीदी करते समय एक बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाधर पराड़कर उम्र लगभग 62 वर्ष निवासी मांगुड़ली पांढूर्णा अपनी पत्नी के साथ मेला करने मुलताई आया था। जहां से उसकी पत्नी अपने मायके करपा चली गई तथा मृतक मेले से सामान की खरीददारी करने के बाद वापस पांढूर्णा जाने वाला था लेकिन इसी दौरान दोपहर लगभग 3.30 बजे उसे एक दुकान के सामने अचानक अटैक आया जिससे वह गिर गया। आसपास के लोगों ने तत्काल संजीवनी 108 को सूचना दी गई। अस्पताल में बीएमओ गजेन्द्र मीणा द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक 6 माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हुआ था। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मुलताई पहुंची वहीं अन्य परिजन भी मांगुड़ली पांढूर्णा से मुलताई पहुंचने की सूचना मिली है।

Betul Mela: नपा ने की मेला समाप्ति की घोषणा, आज से बंद की जाएगी बिजली

Leave a Comment