Betul Samachar: विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज के ओर से नगर में महारैली और समारोह का आयोजन किया गया महारैली की शुरुआत मालीपुर से हुई नगर के प्रमुख मार्ग जयस्तभ होते हुए आजाद का खेल मैदान पहुंची जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज बच्चे बुजुर्ग युवा महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहे
महारैली में आदिवासी समाज के लोग अपनी सांस्कृतिक पारंपरिक वेशभूषा मे ढोल ढमाके के साथ डंडार नृत्य करते हुए हजारों की संख्या में शामिल रहे महिलाएं पुरुष युवा बुजुर्ग बच्चे हर कोई सांस्कृतिक रंग में रंगे नजर आ रहे थे घोड़े पर सवार ,बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती की आकर्षक झाकी झाकी निकाली गई यह महारैली मुख्यमार्ग होते हुए बाजार चौक ,सराफा बाजार ,दुर्गा दास चौक ,बस्टैण्ड ,जयस्तंभ चौक होते हुए आजाद खेल मैदान पहुची रैली के दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया । आजाद खेल मैदान पर आराध्य देव पडापेन और महापुरुष की पुजा अर्चना की गई
कार्यक्रम में स्वर्गीय पूर्व विधायक गंजनसिग कुमरे को श्रृद्वाजलि अर्पित की गई मचीय कार्यक्रम मे सबसे पहले अतिथि का पंरम्परा गत तरिके से सम्मान किया गया विकासखण्ड क्षेत्र के आदिवासी समाज के उत्कृष्ट परिक्षा परिणाम वाले बच्चों व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देककर सम्मानित किया कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
मंच पर उपस्थित वक्ताओ ने बारी बारी से अपने उद्बोधन दिए जिसमें डॉ रमेश काकोड़िया ने अपने उद्बोधन ने बताया कि आदिवासीयो शिक्षा, बेरोजगारी ,आर्थिक एवं सांस्कृतिक, स्थिति को सुधार करने की आवश्यकता डॉ राजा धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आदिवासी समाज मे शिक्षा और संस्कार की कमी है जिसमे सुधार की आवश्यकता है व आने वाली पीढ़ी को बेहतर के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया, डोमा सिंग कुमरे ने बताया कि जंगल जमीन को संरक्षण कर आदिवासी समाज आत्मनिर्भर बनकर सामाजिक एकजुट होने का संदेश दिया कार्यक्रम में पूर्व विधायक ब्रह्माभलावी जनपद सदस्य सपना इवने , संतोष टेकाम ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन जनपद सदस्य सुनील कराचे ने किया
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाँ राजा धुर्वे डॉ रमेश काकोड़िया, पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी, सावित्री कुमरे ,जनपद सदस्य रंगा बाई, सपना इवने , महेश उईके ,संतोष टेकाम ,सुमन बिहारे ,राजू पंडाग्रे गुलाब सिगं ,दामजी उईके ,शानु कवडे ,एवं डोम सिंह कुमरे सुनिल करोचे ,पवन परते ,गोविदं धुर्वे ,राजकुमार उईके ,सुरेन्द्र कुमरे बाहादुर सिगं उईके पिन्टु कुमरे ,एवं आकाश सगगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
Read also – Betul Samachar : पुल-पुलिया रैलिंग विहिन चंद्रभागा नदी के पुल पर बना रहता है हादसों का खतरा