दुर्घटना में मृत नवीन कोर्चे के परिजनों से मिले विधायक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा

Betul Samachar/मुलताई। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उभारिया में विगत दिनों हुई दुर्घटना में मृतक युवक नवीन कोर्चे के परिजनों से विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। विधायक ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। रामचरण मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मृतक नवीन कोर्चे के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही शासन से मिलने वाली विभिन्न सहायता एवं सुविधाओं के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

Betul News Today- महिला अपमान, जंगलराज और विदेश में हिंदुओं की हत्या का विरोध

विधायक देशमुख ने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ वे पूरी तरह खड़े हैं और भविष्य में भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक, सुकांत बनर्जी सहित ग्राम उभारिया के अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment