Betul Samachar: बिसनूर में संगीतमय श्रीमद् पवन प्रज्ञा पुराण कथा प्रारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                             भजन मंडलियों के साथ निकली कलश यात्रा

Betul Samachar/मुलताई । प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनूर में अखंड दीप जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर बिसनूर गायत्री परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ भक्ति, श्रद्धा एवं धार्मिक उल्लास के किया गया । कथा शुभारंभ अवसर पर सुसज्जित पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चन संपन्न हुआ । कथा स्थल को आकर्षक पुष्प सज्जा एवं धार्मिक चित्रों से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्राम में कलश यात्रा एवं भजन मंडलियों द्वारा नगर भ्रमण किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण किए हुए थी। प्रथम दिवस भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें संगीत मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। मंच पर सरपंच प्रियंका अतुल ठाकरे द्वारा धार्मिक ध्वज, श्रीमद प्रज्ञा पुराण का पूजन एवं दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कथावाचक श्री धनराज धोटे ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य मार्गदर्शन में परम पूज्य पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में राष्ट्र को समर्थ ,संपन्न और सशक्त बनाने हेतु नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ व श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

Betul Daily News- राय आमला में आयोजित हिंदू सम्मेलन में 15 गांव से पहुंचे लोग

कथा श्रवण हेतु बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे शांतिपूर्वक बैठकर कथा का श्रवण करते नजर आए। आयोजन में आसपास के गांव के भी श्रद्धालु पहुंचे, जिससे पंडाल पूरी तरह भर गया। आयोजन समिति के सदस्य मुकुंदराव ठाकरे ने बताया कि संगीतमय श्रीमद् पवन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 7 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रतिदिन किया जाएगा, जिसमें प्रवचन, भजन कीर्तन व आरती होगी तथा अंतिम दिवस गायत्री महायज्ञ तथा भोजन प्रसादी का आयोजन होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलू महाले , हरिभाऊ वड़ुकले, कमलेश कोसे, रमेश काले, मंचित लोखंडे, पांडुरंग कोसे आदि गणमान्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। संगीतमय श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह एवं धार्मिक आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है।

Leave a Comment