कांग्रेसियों ने की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बर्खास्त की मांग करते हुए पुतला फूंका

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                           रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar/मुलताई। नगर में कांग्रेसियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बर्खास्त करने की मांग करते हुए बसस्टेंड पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों के द्वारा रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम राजीव कहार को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव, संजय यादव, सुमीत शिवहरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने कहा कि इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतों के जिम्मेदार भाजपा के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तत्काल बर्खास्त किया जाएग। भाजपा मनरेगा बंद करना चाहती है जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचलों में रोजगार उपलब्ध होता है। नगर में पेयजल के लिए बनाए गए हरदौली बांध के फिल्टर प्लांट की नियमित जांच की जाए तथा पुरानी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को तुरंत बदला जाए। नगर पालिका द्वारा बसस्टेंड के दुकानदारों से अंधाधुंध किराया वसूला जा रहा है जिसे कम किया जाना चाहिए साथ ही क्षतिग्रस्त दुकानों की तुरंत मरम्मत की जाए। पवित्र नगरी में संस्कृत विद्यालय, संगीत विद्यालय तथा धर्मशाला आदि का निर्माण तत्काल किया जाए।

Read Also: बैतूल सीमा के गांव मोहटा में दीप जलाकर आतिशबाजी और पुष्प वर्षा करके किया पदयात्रा का स्वागत

नगर में ट्रेनों का स्टापेज बढ़ाया जाए जिसमें अमरावती जबलपुर, रीवा एक्सप्रेस तथा जीटी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज किया जाए तथा नागपूर इटारसी पेसेंजर तथा दादाधामा एक्सप्रेस जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी उसे पुनः चालू किया जाए। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाए तथा अस्पताल में 100 बिस्तर की व्यवस्था की जाए। बैतुल में खोले गए पीपीपी मोड के अस्पताल को मेडीकल कालेज बनाया जाए। सोयाबीन का उत्पादन कम होने से किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए। किसानों से मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए साथ ही खाद की कालाबाजारी रोकी जाए। नगर में ट्रेफिक जाम की स्थिति के दृष्टिगत पार्किंग की सुविधा बढ़ाई जाए तथा पार्किंग स्थल बनाए जाएं।

Leave a Comment