श्री श्याम भजन संध्या 11 जनवरी को, भक्तिरस में डूबेगा चंदोराखुर्द

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई:- श्री श्याम सेवा समिति, चंदोराखुर्द के संयुक्त तत्वावधान में श्री श्याम प्रभु की भव्य भजन संध्या का आयोजन 11 जनवरी को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर श्याम प्रेमियों के लिए भजनों की ऐसी मधुर धारा प्रवाहित होगी, जो समूचे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर देगी।

कार्यक्रम में प्रदेश के ख्याति प्राप्त भजन कलाकार अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे। प्रमोद सेठिया ग्रुप संचालक के नेतृत्व में राजू परदेसी , शालिनी मिश्रा छिंदवाड़ा, प्रीति सरगम जबलपुर सहित आर्यन एवं अंशुल भक्ति गीतों की मनोहारी प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या के दौरान एक से बढ़कर एक श्याम भजन प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आएंगे। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल महाजन लॉन, खेड़ली–बोरदेही रोड, चंदोराखुर्द में भव्य सजावट की जाएगी, वहीं भक्तों की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएँ भी की जा रही हैं।

Accident News: सालबर्डी पुलिया से 30 फीट नीचे गिरी बोलेरो, चालक बाल-बाल बचा

आयोजन समिति ने क्षेत्र सहित आसपास के सभी श्याम प्रेमियों, श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से सपरिवार पधारकर इस भक्तिमय संध्या में सहभागी बनने और श्री श्याम प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Leave a Comment