Betul Samachar: दिनी इज्तेमा में आज होगी दुआ, 32 जिलों से पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                      फोरलेन के पास लगभग 35 एकड़ में हो रहा आयोजन, व्यवस्थाएं चाक चौबंद

Betul Samachar/मुलताई। नगर में फोरलेन के पास मुस्लिम समुदाय का दिनी इज्तेमा का आयोजन चल रहा है जिसमें तीसरे एवं अंतिम दिन 32 जिलों के हजारों लोग दुआ में शामिल होंगे जिसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन लगभग 35 एकड़ भूमि पर हो रहा है जिसमें हजारों लोगों की व्यवस्था की गई हैं तथा तीन दिवसीय आयोजन में 10 जनवरी से लगातार समुदाय के लोगों का मुलताई पहुंचना चालू हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनी इज्तेमा में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नागपूर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। शनिवार एवं रविवार आयोजन स्थल पर नमाज तथा बयान हुए जिसमें निजामुद्दिन से पहुंचे उलेमाओं ने जमीन के नीचे एवं आसमान के उपर के रूहानी वक्तव्य देकर उपस्थित समुदाय के लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया। प्रतिदिन सुबह 7 बसे से 10 बजे तक, दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक तथा रात में 6 बजे से 8 बजे तक बयान हो रहे हैं। समुदाय के लोगों ने बताया कि मुलताई में पहली बार 32 जिलों का दिनी इज्तेमा संपन्न होने जा रहा है जो नगर के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होने बताया कि दिल्ली मरकस से यह तय होता है कि दिनी इज्तेमा कहां और कैसे कराया जाएगा।

भोजन 50 रूपए पैक पानी की बोतल मात्र 5 रूपए में

दिनी इज्तेमा में तीन प्रदेशों के 32 जिलों से लोग पहुंच रहे हैं जिनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही की गई है। इसके लिए प्रतिदिन भोजन बन रहा है तथा मात्र पचास रुपए में भरपेट भोजन के साथ पैक बोतल के पांच रूपए लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर विश्राम की सोने की तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वज् के लिए हरदौली बांध से आयोजन स्थल तक पाईप लाईन बिछाई गई है जिससे आयोजन स्थल पर भरपुर पानी की व्यवस्था है। जिससे हजारों लोग वजु कर रहे हैं।

Read Also: सेवा, संस्कार और राष्ट्रनिष्ठा का जीवंत उदाहरण हैं आदरणीय वीरेंद्र बिलगैया जी

हजारों की संख्या में श्रमदान कर रहे लोग

दिनी इज्तेमा में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है जिसमें समुदाय के हजारों लोग श्रमदान कर रहे हैं तथा चौबिसों घंटे व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। फोरलेन सहित अन्य मार्गों से आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए जगह जगह लोग टेंट लगाकर लोगों को आयोजन स्थल की राह बता रहे हैं साथ ही आयोजन स्थल तक पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं। नगर सहित पूरे क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के युवा आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं जिससे हजारों लोगों के होने के बावजूद पूरी व्यवस्थाएं शांति से चल रही है। समुदाय के लोगों ने बताया कि सोमवार दुआ सुबह दुआ होगी जिसके बाद लोग रवाना होंगे।

विशाल पार्किंग स्थल का निर्माण

दिनी इज्तेमा में तीन प्रदेशों से लोग अपने अपने साधनों से पहुंच रहे हैं जिसमें बाईक, चार पहिया वाहन तथा बसों सहित अन्य बड़े वाहन भी शामिल हैं। आयोजन स्थल पर मुख्य द्वार के बाद विशाल पार्किंग स्थल बनाया गया है जिसमें सैकड़ों वाहनों के खड़े रहने की व्यवस्थाएं बनाई गई है। बाहर से आने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा है तथा रात में पूरे आयोजन स्थल पर प्रकाश की भी माकूल व्यवस्था की गई है। बयान एवं दुआ के लिए विशाल टेंट लगाया गया है इसके अलावा भोजन के लिए अलग से टेंट लगाए गए हैं। दिनी इज्तेमा में बाहर से आए व्यापारियों ने बड़ी संख्या में दुकानें लगाए हैं। जिसमें कपड़े, टोपी सहित अन्य जरूरतों का सामानों की बिक्री हो रही है।

Leave a Comment