ग्राम सावलमेंढा में शक्ति त्रिशूल का भव्य आगमन, भक्तों में उत्साह की लहर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- सावलमेंढा में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी बम बम भोला मंडल सावलमेंढा द्वारा शक्ति त्रिशूल का आगमन 12 जनवरी 2026 को सोमवार के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों, भजनों और नृत्यों के बीच स्वागत किया, जिससे पूरा गांव भक्ति भाव से सराबोर हो गया।मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी से 5 फरवरी तक रोजाना बाबा के भजन, पूजा-अर्चना, आरती और भंडारे का आयोजन होगा। इसके बाद 6 फरवरी को शक्ति त्रिशूल चौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। 8 फरवरी को चौरागढ़ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को यह शक्ति भेंट चढ़ाई जाएगी। यह धार्मिक यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से महेश वागद्रे, मिठ्ठू जी कनाठे, गोलु भलावी, कपिल टेकाम, विनायक लवाहे, जगदीश उइके, अमोल उइके, नगेन्द्र उइके, सुरज उइके, रामदास उइके, टंटी गागीया, हितेश बारस्कर, शिवम मालवीय, राजेश साकरे, मिथलेश बारस्कर, सतीश देशमुख गेदराव, आहके भगवंत, धाड़से, देवराव भराडे और विजय भुसुमकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने भक्ति भजनों के माध्यम से उत्सव को सफल बनाया।यह आयोजन स्थानीय परंपरा को मजबूत करता है और भगवान शिव के प्रति आस्था को बढ़ावा देता है।

Betul Update News- शहीद किसान गोलीकांड की बरसी पर दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment