Betul Samachar/चिचोली:- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जोगली मे गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान गाँव मे कलश यात्रा के साथ साथ भारत माता की शोभायात्रा निकाली गई
हिंदू सम्मेलन के आयोजन मे लोगों ने हिंदू एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए आपसी एकता के सूत्र में बनने का संकल्प लिया l ग्राम जोगली स्थित रामलीला मैदान मे गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया इससे पहले पूरे गांव में कलश यात्रा एवं भारत माता की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई यह कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान कार्यक्रम स्थल पहुची जहा गांव में जगह-जगह शोभा यात्रा का फूलों की वर्षा का स्वागत किया गया।
Betul Ki Khabar: देश का प्रमुख उत्सव बनता जा रहा है ताप्ती महोत्सव
कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम गीत पारंपरिक , सांस्कृतिक ,लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई
हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नर्मदाविभाग सद्वभाव कार्यप्रमुख अनिल राठौर हिंदू सम्मेलन को संबंध करते हुए बताया कि हिंदू सम्मेलन हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति का प्रतीक है इसका इसका उपदेश हिंदू समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को सशक्त बनाना है और हिंदू समाज को संगठित करना है। इस दौरान खाक चौक सिद्व हनुमान मंदिर के महंत अरविंद दास महाराज हिंदू सम्मेलन के अध्यक्ष चमनलाल गांवड़े , शोभा डायके , तहसील संघ चालक सुनील साठे तहसील बौद्धिक प्रमुख विनोद छावनकर ।

