Betul Samachar: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा रैली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                      बस स्टैंड परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

Betul Samachar/मुलताई:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुलताई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष मृत्युंजय पटेल, जिला संयोजक दीपेंद्र पठाडे, नगर मंत्री प्रणव पवार, शुभम खवाड़े सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा की शोभायात्रा संघ कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड मुलताई पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ “भारत माता की जय” एवं “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद” जैसे नारों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

Crime News- मामूली विवाद पर युवक का गला दबाकर शव कुंए में फेंका

शोभायात्रा के पश्चात बस स्टैंड मुलताई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, उनके जीवन दर्शन एवं युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक दायित्वों की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया।आयोजकों ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं और ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-शक्ति को सही दिशा मिलती है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Comment