नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में साईखेड़ा की चार बालिकाओं का चयन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई । सेंट मैरी हाई स्कूल के खेल मैदान पर 19 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में साईखेड़ा क्षेत्र की चार बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश सीनियर गर्ल्स टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में अपना स्थान बनाया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों की टीमों ने भाग लिया, जिससे मुकाबले का स्तर बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहा। टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल, साईखेड़ा की छात्राएं प्रज्ञा पिता रवि प्रकाश गडेकर, हर्षला पिता लक्ष्मण वाडबुडे, महिमा पिता शिवराज पवार एवं गायत्री पिता पार्सराम सिरसम का चयन मध्यप्रदेश सीनियर टीम के लिए किया गया। चारों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान शानदार बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण का परिचय देकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

Read Also: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

अन्य राज्यों की मजबूत टीमों के सामने साईखेड़ा की इन बालिकाओं ने आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रदर्शन किया। टेनिस बॉल क्रिकेट जैसे तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल में सीनियर स्तर पर चयन होना उनकी कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और समर्पण का प्रमाण है। इस उपलब्धि को और गौरवपूर्ण बनाते हुए मध्यप्रदेश सीनियर गर्ल्स टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की कोच के रूप में पुष्पा धोते मैडम की नियुक्ति भी की गई है। वे वर्तमान में साईखेड़ा में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं और लंबे समय से क्षेत्र की बालिकाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रही हैं। खिलाड़ियों के चयन और कोच की नियुक्ति की जानकारी मिलते ही साईखेड़ा क्षेत्र में हर्ष का माहौल बन गया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और साईखेड़ा को खेल जगत में नई पहचान दिलाएगी।

Leave a Comment