राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बने राजू और आशीष

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

राष्ट्रीय वीर दुर्गादास की पुण्यतिथि पर होगा मूर्ति का अनावरण

Betul Samachar / शाहपुर :- राठौर क्षत्रिय समाज की बैठक संत शिरोमणि रविदास बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में नगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। नगर कार्यकारणी के पुनर्गठन पर राठौर क्षत्रिय समाज के नगर अध्यक्ष के लिए राजू राठौर को सर्वसम्मति से चुना गया। युवा कार्यकारिणी के लिए आशीष राठौर के नाम का समर्थन एकत्रित स्वजातीय बंधुओ ने किया गया। नगर कार्यकारणी में संतोष राठौर उपाध्यक्ष, द्वारका प्रसाद राठौर महामंत्री, संतोष रामजीलाल राठौर सचिव कोषाध्यक्ष, प्रमोद राठौर ओमप्रकाश राठौर, संतोष त्रिलोकचंद राठौर, जगदीश राठौड़ प्रचार मंत्री एवं संरक्षक नारायण राठौर, लव कुमार राठौर, हरिओम राठौर, राजेंद्र राठौर शिक्षक, मुरारीलाल राठौर, महेश राठौर, विश्राम राठौर को बनाया गया।

Read Also : Betul Ki Khabar – स्कूली बच्चे का अपरहण करने का प्रयास बालक वाहन से कूदकर बचाई जान

युवा कार्यकारिणी में टेंटी राठौर, विशाल राठौर और सुधीर राठौर उपाध्यक्ष, गोलू अभिषेक राठौर और गोलू प्रयांक राठौर प्रचार मंत्री और सचिव रंजीत राठौर और कल्लू घनश्याम राठौर को सर्वसम्मति से बनाया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजू राठौर ने बताया कि आगामी 22 नवंबर को वीर दुर्गादास जी राठौर की पुण्यतिथि नगर पर पर राष्ट्रवीर दुर्गादास की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। आशीष राठौर ने बताया की मूर्ति अनावरण के समय एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें नगर में शोभायात्रा निकलते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment