Betul Samachar – नढा में आई बाढ़ में स्कूल के बच्चों को बहने से ग्रामीणों ने बचाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आठनेर (मनीष राठौर) :- आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम नढा में शुक्रवार दोपहर बाद हुई तेज़ बारिश से नदी नाले उफान पर चलने लगे। वहीं ग्राम से दुर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे छुट्टी के दौरान घर वापस के लिए लौटे तब ही गांव एवं खेतों से निकलने वाले पानी से स्कूल के रास्ते में बाढ़ चलने लगीं। जिसमें कुछ बच्चे बहने लगे तो कुछ बच्चों के बेग पानी में बह गए वहीं प्रत्यदर्शीयों ने तत्काल दौड़कर बच्चों को बहने से बचाया जानकारी देते हुए श्री सुभाष कासदेकर ने बताया कि स्कूल के रास्ते से चल रही बाढ़ में कुछ बच्चे बहने लगे तब ही हम ग्रामीणों ने उन्हें बचाया परन्तु पानी में गिरने से बहुत से बच्चों के बेग बह गए। उन्होंने बताया कि रास्ते से कुछ ही दुरी पर नदी जो उफान पर चल रही थी। अगर समय रहते बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।

पंचायत की लापरवाही आई सामने – Betul Samachar
दरअसल ग्रामीणों ने दर्जनों बार पंचायत के सरपच सचिव से रास्ते पर मुरम एवं रास्ते की किनारे से नाली निकासी की मांग की जिससे ग्राम का पानी सीधे नाली से नदी में जा सके परन्तु लापरवाह पंचायत की उदासीनता से शुक्रवार को हुई बारिश से बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई समय रहते ग्रामीणों ने ध्यान दिया वरना बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Leave a Comment