Betul Samachar – स्कूल बैग से निकला जहरीला कोबरा सांप…5 फीट लंबा था, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar :- बैतूल में एक बच्चे के स्कूली बैग में गुरुवार को कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद शहर के करीब जामठी में कोबरा बैग से रेस्क्यू किया गया है। सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा के मुताबिक आज जब उन्हें जामठी के एक घर में सांप निकलने की सूचना मिली तो वे महज 10 मिनट में मौके पर पहुंच गए। गोशाला चलाने वाले फूलचंद बारसकर के घर में एक जहरीला कोबरा देखा गया था। जब उसकी तलाश शुरू की गई तो घर में बच्चे का स्कूल बैग हिलता नजर आया। जब इस स्कूल बैग को जांचा गया तो उस बैग में खतरनाक कोबरा बैठा हुआ था।

इस बैग को सावधानी से उठाकर घर से बाहर लाया गया। जब उसने बैठे कोबरा को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई तो उसने दो से तीन बार बाइट करने की कोशिश की। गुस्से में फुंफकार रहे इस कोबरा को आखिर बैग से निकालकर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Cobra snake found in schoolboy's bag | स्कूली बच्चे के बैग में निकला कोबरा  सांप: 5 फीट लंबाई थी, सर्पमित्र ने रेस्क्यू किया - Betul News | Dainik  Bhaskar

सिर्फ 45 मिनट में जा सकती है जानBetul Samachar

विशाल ने बताया कि रेस्क्यू किया गया यह कोबरा स्पेक्टिकल प्रजाति का बेहद जहरीला सांप था। करीब पांच फुट लंबाई के इस सांप को बैग से निकाला गया। इस दौरान उसने दो तीन बार फन फैलाकर काटने की कोशिश भी की। यह जिस प्रजाति का है।वह सांप अगर काट ले तो इलाज न मिलने की दशा में पीड़ित व्यक्ति की महज 45 मिनट में मौत हो सकती है।

Read Also – Betul Samachar – जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 10 जुआरी पकड़ाए, 22 हजार से ज्यादा की रकम बरामद

भोजन की तलाश में पहुंचा घर मेंBetul Samachar

विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं। इसीलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें, आसपास देख लें। रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टार्च का उपयोग करें। सांप के छिपने की जगहों जैसे आलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों सहित जगह विशेष निगरानी रखें।

Leave a Comment