Betul Samachar: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल शुक्रवार को जिले को 347 करोड़ रुपए के 1008 कार्यों की सौगात देंगे। वे मुलताई में कई बांध परियोजनाओं, नल जल योजना, सड़क, भवन निर्माण का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वे जल संसाधन विभाग की सीतलझिरी मध्यम उद्वहन परियोजना के अंतर्गत 276.13 करोड़ रूपए के कार्यों, नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क के अंतर्गत 11.07 करोड़ रूपए के कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जल संरक्षण के अंतर्गत 8.90 करोड़ रूपए के कार्यों, आदिवासी विभाग के अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के लिए 2.75 करोड़ रूपए के कार्यों, नगरीय विकास जल संरक्षण के अंतर्गत 0.92 करोड़ रूपए के कार्यों, किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ रूपए के कार्यों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ रूपए के कार्यों, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 9.9 करोड़ रूपए के कार्यों, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए 9.1 करोड़ रूपए के कार्यों, प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पुल निर्माण के लिए 8.8 करोड़ रूपए के कार्यों, नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य के लिए 6.32 करोड़ रूपए के कार्यों तथा नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत 1.94 करोड़ रूपए के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। नगरीय विकास के अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
हेलीपैड पर केंद्रीय राज्यमंत्री विधायक करेंगे अगुवाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे मासोद रोड पर बने हेलीपैड पर उतरेगा। यहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार और कलेक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत और अगवानी की जाएगी।
रोड शो और कलश यात्रा
शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुलताई पहुंचेंगे। जहां से पुराना नागपुर नाका अंबेडकर चौक पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अंबेडकर चौक से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो ताप्ती तट के महाआरती द्वार पर पहुंचेगी। जहां पर मुख्यमंत्री मां ताप्ती के दर्शन कर तट पर जलाभिषेक करेंगे और स्वच्छता अभियान चलाएंगे। वह उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।