Betul Samachar – रेलवे कर्मचारी एवं पेंशनर की समस्या का हुआ निराकरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

चिकित्सा जांच शिविर आयोजित


Betul Samachar / आमला :- रेल कर्मियों, पेंशनरों और उनके परिवार जनो के स्वास्थ्य जांच एवं समस्या सुनने के लिए शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर नागपुर मंडल के प्रमुख रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती सांझी जैन के नेतृत्व में रेल कर्मी व उनके परिवार के स्वास्थ जांच एवं उपचार के लिए रेलवे चिकित्सालय आमला में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। कार्मिक शाखा नागपुर द्वारा कर्मचारियों की सर्विस संबंधित शिकायत, एचआरएमएस एवं उम्मीद कार्ड बनाने का काम किया गया।

Read Also : Betul Samachar – घर लौटी B.Tech की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कर्मचारियों की विभिन्न शिकायतों का निवारण भी स्थल पर ही किया गया। स्वास्थ्य शिविर में नागपुर से पधारे डॉ प्रीति सिडीएमओ, डॉ.श्रवण, डॉ. रविचन्द्र, डॉ. वेंकटगिरी, डॉ. लवी आर्य ने उपचार किया। इस अवसर पर कैलाश माथनकर सीएचआई, रविकांत पण्डोले, अनीशा सिस्टर सहित रेलवे अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था। कार्मिक शाखा से एआर धोटे मुख्य कल्याण निरीक्षक आमला, पलास चौरसिया कार्यालय अधिक्षक नागपुर द्वारा कर्मचारियो की समस्या सुनी गई और मौके पर ही उसका निराकरण किया गया पेंशनर वेल्फर एशिसियेशन द्वारा कार्यक्रम में सह हयोग प्रदान किया गया। पेंशनर एशोसियेशन के रामप्रसाद पवार सहित उनके संगठन के अन्य पदाधिकारी गणों ने भी सहयोग किया।रेलवे अस्पताल आमला में सुबह से ही बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी सहित रेलवे पेंशनर एवम उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a Comment