Betul Samachar – गणेश चतुर्थी एवं ईद त्यौहार को दृष्टिगत शांति समिति की बैठक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप त्यौहार को मनाने की गयी अपील..

आमला जनपद कार्यालय सभाग्रह मे शांति समिति की बैठक हुयी ll

Betul Samachar :- आगामी 7 सितम्बर को गणेश उत्सव, 16 सितम्बर को ईद- मिलादुनवी (चाँद दिखने पर)आमला में शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। इसमें टी आई सक्सेना जी ने का है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से डीजे साउंड क़े नियम का पालन करें और शराब पीकर उपद्रव न करें, किसी भी प्रकार का हथियार न हो, एवं प्रत्येक पंडाल के अध्यक्षों एवं सदस्यों नाम थाने मे अंकित करें, एसडीएम साहब ने भी विसर्जन के समय लाइटिंग की व्यवस्था साफ सफाई और आपसी सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जिसमे एसडीम शैलेंद्र बडोनिया, तहसीलदार मैडम पूनम साहू, थाना प्रभारी सक्सेना जी, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, वरिष्ठ नागरिक गण, व्यापारी बंधु, पत्रकार गण उपस्थित थे l

Read Also : Betul Ki Khabar – खेल दिवस पर हॉकी क़े जादूगर मेज़र ध्यानचंद का जन्‍मदिवस पर मनाया

Leave a Comment