Betul Samachar / आमला :- नगर के मंगल भवन क्षेत्र के निवासी विजय दुबे ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर चोरी गए वहान दिलाए जाने की मांग की है शिकायकर्ता विजय दुबे ने बताया कि उनका चौपहिया वाहन स्कार्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 GJ18 BH 8053 चेसिस नं. B2D37426 इंजिन नं. GDB4D13253 खराब हो जाने के कारण उन्होंने ने उसे चुटकी जोड पर प्रतीक्षालय के बाजू में दिनांक 15 जून 2024 को रात्रि करीब 9 बजे आवेदक वहा गाडी खड़ी कर पूरी लाक चाबी लेकर अपने घर आमला आ गया था। दुसरे दिन विजय दुबे बैटरी और डीजल लेकर उक्त स्थान पर पहुंचा तो वाहन वहां पर नहीं पाया आस पडोस पता किया पर कोई जानकारी नहीं मिली आवेदक ने वाहन को खोजने का बहुत प्रयास किया परंतु वाहन का कहीं पता नहीं चल पाया। उक्त वाहन का बीमा नहीं कराया गया था अगर उक्त वाहन से कोई दुर्घटना कारित होती है तो आवेदक जिम्मेदार नहीं होगा। शिकायतकर्ता विजय दुबे ने बताया कि वहानं चोरी होने की शिकायत आमला थाने में भी की थी लेकिन कोई कारवाई नही हुई है इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है विजय दुबे ने बताया कि वहान चोरी करने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई थी इसके बाद भी कोई कारवाई नही की इस लिए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर उनका चौपहिया वहानं दिलाया जाए।
Read Also : आरोप : 27 लाख से बन रहा पार्क, निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल