Betul Samachar : पूर्व विधायक मंगल सिंह ने 15 ग्राम-मजरेटोलों के लिए मंत्रीजी से मांगा पानी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

क्षेत्र के मजरे टोले और ग्राम जहां नहीं पहुंचा जल जीवन मिशन वहां नए हेण्डपम्प खनन करवाने किया पत्राचार

Betul Samachar : शाहपुर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे ने लोक स्वास्थ्य एवं यात्रिकी मंत्री संपतिया उईके से विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पत्राचार कर करीब 15 ग्राम और बसाहटों में नए हेण्डपंप खनन के लिए शासन स्तर से स्वीकृति दिए के लिए कहा है। पूर्व विधायक मंगल सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान होते रहे। ये वह ग्रामीण अंचल है जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़िए  : Betul News – घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसाईक उपयोग पर आपूर्ति विभाग की कार्रवाई गैस सिलेंडर किए जप्त

इन ग्रामों एवं बसाहटों में जरुरत Betul Samachar
पूर्व विधायक श्री धुर्वे ने लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके से ग्राम पंचायत खोकरा रैय्यत, टेमरा रैय्यत, खोकरा नाकाढाना, ग्राम पंचायत सेहरा के ग्राम भग्गूढाना, ग्राम पंचायत भयावाड़ी, नीमपानी, डेम मोहल्ला पाठई, कान्हेगांव पंचायत के घिसी, सिल्लौट के मेढा मोहल्ला, आवरिया के मंडई, तारा के गुवाड़ी मोहल्ला, पहावाड़ी की चिलम टेकड़ी तथा पावरझंडा के ग्राम सेमलपुरा में नवीन हेण्डपम्प खनन के लिए स्वीकृति दिए जाने की मांग की है।

Leave a Comment