जनता कर रही जिम्मेदारों से जवाब की उम्मीद
Betul Samachar News/मुलताई। नगर में पिछले 2 वर्षों से अधूरे पड़े मात्र एक किलोमीटर का मार्ग जहां राजनैतिक मुद्दा बना हुआ है वहीं अधूरे मार्ग को लेकर बढ़ती परेशानी को लेकर आमजन के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि सड़क जैसी मूलभूत समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। लोग राजनीति से हट कर नगर एवं जन हित के मुद्दे पर सत्तासीन जिम्मेदार चर्चित जन समस्या का जवाब चाहते हैं जिसमें मात्र 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण विगत 2 वर्षों से क्यों चल रहा है, नगर से लेकर भोपाल एवं दिल्ली तक जिले के नेता पद पर बैठे हैं फिर क्या कारण है कि जनता को सड़क जैसी मूलभूत एवं आवश्यक सुविधा के लिए जूझना पड़ रहा है। परमंडल के 1 किलोमीटर अधूरे मार्ग पर कितनी दुर्घटनाएं हुई क्या इसकी जानकारी ली गई, रोड नहीं बनने से उक्त मार्ग पर कितने लोगों का रोजगार बंद हुआ क्या किसी ने इसकी सुध ली है।परेशान ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण के लिए कितने बार बार गुहार लगाई, कितने बार चेतावनी दी और अंत में परेशान होकर स्वयं मार्ग बंद कर दिया क्या किसी जिम्मेदार ने ग्रामीणों से चर्चा की।
बस स्टेंड से पारेगांव रोड की ओर मार्ग पर हो गए बड़े बड़े गड्ढे
वर्तमान में बारिश के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों हो रही समस्या के संबंध में लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को कोई निर्देश दिए ,क्या गड्ढे से भरे क्षतिग्रस्तमार्ग की वैकल्पिक मरम्मत के लिए प्रयास किए गए,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन के पूर्व मार्ग मरम्मत के लिए प्रयास किए गए। प्रदेशाध्यक्ष को जिम्मेदारों द्वारा मार्ग समस्या से अवगत कराना था लेकिन उन्हें दूसरे मार्ग से नगर में लाया गया क्यों , मार्ग को लेकर उपजे विवाद और पूरे प्रदेश में बदनामी के बाद जिम्मेदारों ने निर्माण के लिए क्या गतिविधि की गई तथा मार्ग की समस्या को लेकर प्रमुख अखबारों द्वारा लगातार जन हित में मुद्दा उठाया गया क्या इस समस्या पर किसी भी जिम्मेदारो ने एक्शन क्या लिया आदि सवाल शामिल है जिसमें आम जनता इन सवालों के संतोषप्रद जवाब की अपेक्षा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से कर रही है।