Betul Samachar News/मुलताई। नगर पालिका द्वारा नगर में बढ़ते बेसहारा मवेशियों के जमघट के चलते मवेशियों को पकड़ने का अभियान प्रारंभ किया है। शुक्रवार नगर पालिका द्वारा काऊ केचर में 6 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस भिजवाया गया। उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि नगर में बेसहारा मवेशियों के चौक चौराहों पर लगातार संख्या बढ़ रही थी जिसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद नगर पालिका द्वारा बेसहारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत प्रतिदिन बेसहारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में ले जाया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा मवेशियों के मालिकों से अपील की गई है कि मवेशियों को खुला ना छोड़े अन्यथा नगर पालिका द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं कि सड़क चौक चौराहों से बेसहारा मवेशियों को हटाया जाए क्योंकि आए दिन मार्ग पर मवेशियों के जमघट के कारण दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें लोग घायल हो रहे हैं वहीं कई बार मवेशियों की मौत भी हो जाती है।
नपा ने बेसहारा मवेशियों को पकड़ने का शुरू किया अभियान
Published on:
