बिना पूर्व सूचना के किया विद्युत संधारण, पांच घंटे बिजली गुल से परेशान हुए लोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विद्युत से संबन्धित व्यवसाय हुए प्रभावित, कंपनी की मनमानी को लेकर लोगों में रहा रोष

Betul Samachar News/मुलताई। नगर सहित पूरे क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा रविवार विद्युत संधारण के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रखी गई जिससे लगातार पांच घंटे विद्युत प्रभावित होने से लोग जहां परेशान हुए वहीं विद्युत से संबन्धित व्यापार भी ठप्प पड़े रहे। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हमेशा एक दिन पूर्व ही विद्युत संधारण के चलते बिजली गुल रहने की सूचना प्रसारित की जाती रही है। लेकिन रविवार बिना पूर्व सूचना के ही लगातार पांच घंटे बिजली बंद रखी गई जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है। विद्युत लगभग पांच घंटे तक बाधित रहने से जहां मोबाईल चार्ज नही हुए वहीं लोगों के आवश्यक कार्य भी प्रभावित हुए। परेशान लोगों ने बताया कि जब विद्युत वितरण कंपनी को पांच घंटे बिजली बंद रखना था तो इसका विधिवत एनाऊंसमेंट नगर में कराया जाना था साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी कंपनी द्वारा लोगों को सूचना देकर प्रसार कराया जाना था। लेकिन अचानक रविवार पांच घंटे तक सतत बिजली बंद रखना विद्युत वितरण कंपनी की सीधे मनमानी है जिससे लोगों के काम सहित व्यापार प्रभावित हुए एवं नगर सहित पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हुए।

देवभिलाई से बघोड़ा मार्ग बना दलदल, बारिश में चलना हुआ मुश्किल

बताया जा रहा है कि बारिश के पूर्व भी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के चलते विद्युत बंद रखी जाती है इसके बावजूद बारिश में भी बिजली बंद रखना उचित नही है। यदि बारिश में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद रखी जा रही है तो बारिश के पूर्व बिजली बंद रखकर कौन सा मेंटेनेंस किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी चिखली खुर्द स्थित 132/33 केवी उपकेन्द्र में संधारण का कार्य किया गया जिसके कारण रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रखा गया। इसके तहत मुलताई, दुनावा, घाट बिरोली, प्रभात पट्टन, जौलखेड़ा सहित लगभग 110 गांवों में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहा।

Leave a Comment