Betul Samachar News/आठनेर – युवा शक्ति एकता मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में। प्रति वर्ष होने वाली 51 फिट भव्य चुनरी यात्रा को लेकर राम मंदिर में बैठक संपन्न हुई। समिति के विशाल पिपरोले ने बताया कि विगत 11 वर्ष से चुनरी यात्रा निकली जा रही।है यहां चुनरी यात्रा नगर की सुख समृद्धि की कामना को लेकर की जाती हैं इस वर्ष 12 वे वर्ष में प्रवेश कर रही 28 सितम्बर दिन रविवार शाम 4 बजे अम्बा मंदिर बाजार चौक से निकलेगी जो कि पूरे नगर में।भ्रमण कर मा अम्बा को समर्पित की जाएगी समिति के सौरभ आजाद शेखर राठौर आनंद उदयपुरे अलकेश रूरपुरे रुपराव भटकरे धीरज मानकर प्रीतम जितपुरे शिवम् राठौर श्लोक ठाकुर ओमप्रकाश लहरपूरे धीरज कनाथे गौरव मालवी दीपांशु भरतपुरे विपुल आजाद शैलेश उईके लोकेश चढ़ोकार लेविस मालवी मोहन प्रजापति हर्ष चौहान दुर्गेश पिपरोले सन्नी आजाद शिवम् नायक सुनील पोटफाडे रवि राठौर समेत कार्यकताओं ने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की एवं सहयोग की अपील की है l
भारतीय किसान संघ ने किसानो की समस्याओं को लेकर 17 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन