Betul Samachar News: नगर में दो दुकानों पर GST की जांच

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/मुलताई। नगर में दो दुकानों पर जीएसटी की टीम जांच करने पहुंची है जो रात तक चलती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयस्तंभ से गांधी चौक रोड पर स्थित पान मसाला की दुकान तथा मासोद रोड पर किराना दुकान में दोपहर जीएसटी की टीम पहुंची तथा दोनों ही दुकानों पर जांच की। बताया जा रहा है कि लंबे समय के बाद नगर में जीएसटी की टीम ने पहुंचकर जांच की है जिससे अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दोपहर से प्रारंभ हुई जांच रात तक चलती रही जिसमें टीम के अधिकारी सामान्य वाहनों से पहुंचे एवं जांच प्रारंभ की। इधर दुकानों के आसपास के लोगों ने बताया कि पहले कुछ लोगों द्वारा दोनों दुकानों का बाहर से निरीक्षण किया गया जिसके बाद अधिकारियों की टीम पहुंची।

हेटी में दो भाईयों की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग

Leave a Comment