Betul Samachar News/मुलताई। विधिक सहायता शिविर के तहत जिला न्यायधीश उर्मिला बिलवार द्वारा बच्चों को कानून संबन्धित जानकारी प्रदान की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक निजी स्कूल में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों को कानून संबन्धित विभिन्न जानकारी न्यायधीश द्वारा दी गई तथा उपस्थित बच्चों के सवालों का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी अनिल मानकर ने बताया कि शालेय विद्यार्थियों को कानून की जानकारी होना आवश्यक है ताकि वे स्वयं जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें। कार्यक्रम में सामाजिक अपराध, महिला अपराध सहित विभिन्न अपराधों के संबन्ध में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को गुड टच एवं बेड टच की भी जानकारी दी गई। न्यायधीश ने बताया कि किसी भी अपराध के होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।
Betul Samachar News: विधिक सहायता शिविर के तहत बच्चों को दी जानकारी
Published on:
