Betul Samachar News- शासकीय महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण संवाद एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/मुलताई। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 23 सितम्बर को ऊर्जा संरक्षण संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक टी.एन. नागवंशी ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी को जागरूक किया। डॉ. विनय राठौर ने अपने व्याख्यान में बताया कि आज ऊर्जा संरक्षण कितना आवश्यक है तथा हमें अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना एवं एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. ममता राजपूत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। संवाद के पश्चात महाविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भीमराव बारसकर, डॉ. एल.एल. राउत, डॉ. सिद्धार्थ पंडोले, प्रो. कृष्णा नरवरे, प्रो. दिलीप धाकड़े, अंजलि सौदागर, डॉ. वर्षा वानखेडे, दीपिका पिपरदे सहित समस्त प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहे।

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधों का वितरण

Leave a Comment