श्रद्धानंद और समाज का 177 वाँ वार्षिक महोत्सव के दौरान निशुल्क चिकित्सीय जाँच शिविर का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/चिचोली :- नगर के श्रद्धानंद आर्य समाज के 117वे वार्षिक महोत्सव के आयोजन के दौरान आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वानों के सानिध्य में देश भक्ति अमृतमय प्रवचनों एवं मधुर भजनों का लाभ अर्जित करने बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी श्रोतागण उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेने इस आयोजन में उपस्थित हो रहे है।आयोजन के द्वितीय दिवस राजस्थान से पधारे अंतराष्ट्रीय क्रांतिकारी सन्यासी , वैदिक प्रवक्ता स्वामी सच्चिदानंद ने अपने व्याख्यान में देश में फैल रहे अंधविश्वास एवं देश में हो रहे पाखंड पर विस्तार से अपने क्रांतिकारी विचार रखे और उन्होंने बताया कि वर्षों तक भारत देश का गुलामी का कारण सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास ही था देश अंधविश्वास नहीं होता तो हम गुलाम नहीं होते आक्रमणकारियों ने इसका फायदा उठाकर देश पर वर्षो वर्षो तक देश पर राज किया आज भी हम अंधविश्वास ए में उलझे हुए है हमे अंधविश्वास को जड़ से मिटाने के लिए आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद के पद चिन्हों पर चलना होगा l

Read Also:- युवाओं का स्वच्छ ताप्ती मिशन: बारहलिंग घाट पर उठाया सफाई का बीड़ा

कु. माद्री जी आर्य एवं भीष्म जी आर्य भजनोपदेशक द्वारा भजनों की मधुर प्रस्तुति दी गई ।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन श्रद्धानंद आर्य समाज के तत्वधान में निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन भी किया गया । मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत खैरनार एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रौनिक की उपस्थित में शिविर में उपस्थित मरीजों का निशुल्क उपचार एवं उचित परामर्श दिया गया। श्रद्धानंद आर्य समाज के अध्यक्ष रोहित आर्य एवं मंत्री क्रांति आर्य ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में उपचार एवं परामर्श हेतु मरीज पहुंचे जिसमें 102 मरीजों का निशुल्क उपचार एवं उचित परामर्श दिया गया।

Leave a Comment