Betul Samachar News/मुलताई। नगर में बचपन में साथ साथ पढ़ाई करने वाले सत्तर वर्ष पार कर चुके दोस्त सोमवार फिर एक बार मिले और स्मृति के लिए पौधारोपण किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामदास देशमुख ने बताया कि उनके सभी दोस्त सत्तर की उम्र पार कर चुके हैं तथा फिर एक साथ मिलने की योजना बनाई। इस अवसर पर अलग अलग शहरों में बसे सभी दोस्त मुलताई पहुंचे जहां उन्होने पौधारोपण कर मुलाकात को यादगार बनाया। देशमुख ने बताया कि कुछ मित्र नगर में है तथा अधिकांश बाहर होने से एक मुलाकात करने का सभी ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्लान बनाया जिसके लिए सभी मित्र अत्यंत उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि नगर में पुरूषोत्तम अग्रवाल, राजेन्द्र भावसार सहित बाहर से मुलताई पहुंचे हरिप्रसाद शिवहरे, मुरलीधर भावसार, हरिनारायण बड़िये, रामराव मराठा तथा सुखदेव धारपुरे अलग अलग पदों से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। उन्होने बताया कि इस मुलाकात को खास बनाने के लिए सभी ने पौधारोपण कर गौशाला के लिए सहयोग राशि प्रदान की। देशमुख ने बताया कि बचपन में साथ साथ अध्ययन करने के बाद इतने वर्षों तक मित्रता कायम रहने तथा एक दूसरे के संपर्क में रहने से यह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने पुरानी बातों को एक दूसरे से साझा कर पिकनिक मनाया जिससे एक नई उर्जा प्राप्त हुई ।
Betul Ki Khabar- मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सहायकों ने किया सामूहिक अवकाश का ऐलान