Betul Samachar News- इंदिरा गांधी वार्ड में स्थापित होंगी पांच संत महापुरुषों की प्रतिमाएं

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                      वाल्मीकि जयंती पर विधायक एवं नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

Betul Samachar News/मुलताई। वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को नगर के इंदिरा गांधी वार्ड स्थित संजीवनी क्लीनिक के पास पंच समाज द्वारा एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी पहल के रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंच समाज के महान संतों और महापुरुषों — भगवान गौतम बुद्ध, सुफल भगत, महर्षि वाल्मीकि , मांतंग ऋषि एवं संत रविदास महाराज की प्रतिमाएं स्थापित करना रहा, जिससे आने वाली पीढ़ियां इन महापुरुषों के आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकें। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चंद्रशेखर देशमुख एवं नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर उपस्थित रहे जिन्होंने पूजन पश्चात समाजजनों को संबोधित किया। विधायक देशमुख ने कहा कि महापुरुषों की शिक्षाएं समाज को सही दिशा दिखाने वाली होती हैं। ऐसे प्रेरणादायी कार्य समाज को एकजुटता, समानता और सद्भाव की ओर अग्रसर करते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गड़ेकर, सभापति जी. ए. बारस्कर, महेंद्र पील्लू जैन, अजय यादव, शिल्पा मनीष शर्मा, पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे, पार्षद सुरेश पौनीकर, गणेश साहू सहित नगर के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Betul Ki Khabar: स्वास्थ्य एवं राजस्व टीम ने की आधा सैकड़ा मेडीकल स्टोर्स की जांच

कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य, उपयंत्री महेश त्रिवेदी, उपयंत्री योगेश अनेराव एवं नगरपालिका के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। पंच समाज के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रतिमाओं की स्थापना कर एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में इस स्थल को विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। भूमि पूजन विधि-विधानपूर्वक पंडितों द्वारा सम्पन्न किया गया, जिसके पश्चात उपस्थित जनों ने पुष्प अर्पित कर संतों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने विधायक महोदय सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और नगर में इस तरह के धार्मिक-सामाजिक आयोजनों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Leave a Comment