पहली बरसात में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई
इस सड़क पर वाहन चालकों का अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है
Betul Samachar News/चिचोली :- राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क विकास प्राधिकरण के तहत बैतूल जिले के चिचोली सीताडोगरी से टेमागाँव के बीच सड़क मे गड्ढे या गड्ढा मे सड़क यह समझना मुश्किल है l इस सड़क में जगह जगह गड्ढे होने के कारण लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे कई बेगुनाह अपनी जान गवा चुके हैं ।
बुधवार रात नेशनल हाईवे 47 के चिचोली चिरापाटला के बीच पाठाखेड़ा के पास बीच सड़क में गड्ढा होने से एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे युवक की मौत बाइक सवार की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी योगेंद्र पिता रतन वरकडे उम्र 23 साल जो चिरापाटला की ओर जा रहा था इस दौरान बाइक गड्ढे में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई दुर्घटना में युवक की मौत हो गई l

Betul News Today- वाहिनी मातृशक्ति प्रखंड ने निकाला शक्ति संचालन
राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क विकास प्राधिकरण के तहत आने वाली चिचोली सीता डोंगरी से टेमा गांव के बीच सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है 10 महा पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ थाl सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत लगाने के बावजूद भी यह सड़क पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो गई अब इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है l सड़क निर्माण में तकनीकी कमी और घटिया निर्माण के कारण अब तक इस सड़क पर दुर्घटना में आधा सैकड़ा लोगो अपनी जान गंवा चुके हैंl

सड़क निर्माण कंपनी इन सड़क पर टेपर लगाने का काम कर रही है
एक ओर सड़क का बुरा हाल है और ऊपर से सड़क पर धूल उड़ रही है देखा जाए तो हैदराबाद से नागपुर बैतूल इंदौर होकर गुजरात और राजस्थान को जोड़ने वाली यह सड़क व्यापारिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण सड़क में से हैं उसके बाद भी यह सड़क का बुरा हाल है