Betul Samachar News: मां शारदा की प्रतिमा का धूमधाम से किया विसर्जन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/मुलताई । नगर में मां शारदा की स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो गया है। रविवार धूमधाम से गुरुसाहब वार्ड में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गुरु साहब वार्ड बम चौक में नूतन शारदा महिला मंडल द्वारा स्थापित मां शारदा की भव्य एवं सुंदर प्रतिमा नगर में आकर्षण का केंद्र रही l वार्ड वासियों ने बताया कि गुरु साहब वार्ड में विगत वर्ष 1983 से निरंतर नूतन शारदा महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष मां शारदा स्थापित की जा रही है l नूतन शारदा महिला मंडल में प्रतिदिन शारदा मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l मंडल में प्रतिदिन महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मां आरती में शामिल होकर मां शारदा का आशीर्वाद लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया l

जौलखेड़ा सहित गांव-गांव में पथ संचलन, गूंजे मां भारती के जयकारे

Leave a Comment