पवित्र नगरी में निकली बाबा रामदेव की भव्य निशान यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                   मंदिर में हुआ भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

Betul Samachar News/मुलताई :- नगर के बैतूल रोड पर राजस्थान के प्रसिद्ध बाबा रामदेव का मंदिर स्थित है। बाबा के नगर सहित पूरे क्षेत्र में अनन्य भक्त हैं जो मंदिर में पूजन करते हैं । इसके साथ ही वर्ष में कई बार धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान संपन्न होते हैं जिसमें बाबा की भक्त पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ शामिल होते हैं। मंगलवार बाबा के मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकली गई। प्रति वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु शामिल हुए ।आयोजन की शुरुआत बाबा रामदेव के निशान यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होकर श्रद्धा व उत्साह के साथ आगे बढ़े। निशान यात्रा नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर गुजरी जहां जगह जगह बाबा की जयकारे लगाए गए। भक्त बाबा के ध्वज लेकर भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इसके बाद निशान यात्रा वापस मंदिर पहुंची जहां विधिवत हवन, पूजन और आरती संपन्न हुई। इसके बाद भंडारा प्रसाद का आयोजन प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा। जगह-जगह श्रद्धालु बाबा रामदेव के जयकारे लगाते नजर आए। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था की थी, जिससे भक्तों ने धार्मिक कार्यक्रमों में आनंदपूर्वक सहभागिता की।

Ganesh Visarjan 2025: गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ, 5 दिनों तक चलेगा विसर्जन

Leave a Comment