Betul Samachar News: ट्रक किराये पर लेकर इंजन-टायर खराब किए, SP से शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                      भैंसदेही में वाहन किरायानामा विवाद, दस लाख की क्षति का आरोप

Betul Samachar News/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही अंतर्गत आने वाले ग्राम चिल्कापुर निवासी सुमित कुम्भारे ने एसपी से शिकायत कर विवेकानंद वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पोखरनी निवासी महेन्द्र सिंह चौहान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया कि आवेदक और अनावेदक के बीच पूर्व से मधुर संबंध रहे हैं। इन्हीं संबंधों के आधार पर अनावेदक ने 14 मई 2025 को लिखित एग्रीमेंट कर आवेदक के स्वामित्व वाला ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचई 5126 किराये पर लिया था। वाहन की स्थिति पूरी तरह ठीक थी और उसका निर्माण वर्ष 2019 का था। अनुबंध के अनुसार श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड भैंसदेही शाखा की 70 हजार रुपये मासिक किश्त अनावेदक को आवेदक के बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाते में जमा करनी थी, जिससे वाहन की ईएमआई कटती थी।

शिकायत में बताया गया कि वाहन की कुल 68 किश्तें शेष थीं और अनुबंध के तहत अनावेदक को 1 लाख 37 हजार रुपये की पेनाल्टी राशि भी अदा करनी थी। लेकिन अनावेदक ने केवल पांच किश्तें जमा कीं और बाकी किश्तों व पेनाल्टी की राशि का भुगतान नहीं किया। कुछ दिनों पूर्व सुमित को जानकारी मिली कि अनावेदक ने ट्रक का इंजन खराब कर उसे किसी अप्रशिक्षित मैकेनिक के पास रिपेयरिंग के लिए डलवाया, सभी अच्छे टायर बदलकर खराब टायर लगाए और वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया।

Betul Ki Khabar: नगरपरिषद भैंसदेही मैं हुआ सामूहिक वंदे मातरम का गान

सुमित के अनुसार, अनावेदक के इन कार्यों से वाहन को लगभग दस लाख रुपये की क्षति हुई है। जब सुमित ने बकाया राशि और वाहन पूर्व स्थिति में लौटाने की मांग की, तो अनावेदक ने गाली-गलौज कर इनकार कर दिया। शिकायत में कहा गया कि अनावेदक ने कपटपूर्वक अनुबंध का उल्लंघन कर बेईमानी से वाहन का दुरुपयोग किया और आवेदक को मानसिक, शारीरिक तथा आर्थिक हानि पहुंचाई। आवेदक ने भैंसदेही पुलिस से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मामले में अनावेदक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment