नपा द्वारा बस स्टेंड स्थित दुकानों का किराया तीन गुना करने से व्यापारियों में रोष

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                             दुकान सील करने से भड़के व्यापारी, नपा परिसर में मचाया हंगामा, सीएमओ से चर्चा

Betul Samachar News/मुलताई। नगर पालिका द्वारा बसस्टेंड स्थित दुकानों का किराया अचानक तीन गुना करने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इस दौरान सीएमओ विरेन्द्र तिवारी के द्वारा एक दुकान सील करने से व्यापारी भड़क गए और नगर पालिका परिसर में जाकर जमकर हंगामा मचाया। पूरे मामले में सीएमओं द्वारा व्यापारियों की बैठक लेकर उनकी समस्या सुनी गई जिसमें व्यापारियों ने तत्काल सील दुकान खुलवाने तथा किराया तीन गुना की जगह बीस प्रतिशत बढ़ाने का कहा गया। व्यापारियों ने कहा कि यह नगर पालिका का तुगलकी फरमान है जो सीधे तीन गुना किराया कर दिया गया है जिसे व्यापारी स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश हैं कि किसी का भी रोजगार नही छीन सकते इसके बावजूद एक दुकान को बिना पूर्व सूचना के सील कर दिया गया। ऐसी स्थिति में बसस्टेंड कांप्लेक्स के सभी व्यापारी नपा के इस फरमान का विरोध करते हैं। पूरे मामले में सीएमओ विरेन्द्र तिवारी ने कहा कि परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों से पुनः चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि नपा द्वारा नया अनुबंध व्यापारियों से किया जाएगा जिसके लिए वे नपा में आवेदन प्रस्तुत करें।

दुकान सील करने से भड़के व्यापारी, तत्काल खुलवाया ताला

नगर पालिका द्वारा बसस्टेंड की एक दुकान को सील करने से भड़के व्यापारियों ने कहा कि नपा का यह रवैया उचित नही हैं। उन्होने कहा कि जिस तरह एक व्यापारी की दुकान को सील किया उससे अन्य व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि नवीनीकरण की प्रक्रिया वर्षों से नही की गई है लेकिन अचानक यह प्रक्रिया लागू की जा रही है जिसके बारे में व्यापारियों को पहले से सूचित किया जाना था। व्यापारियों ने कहा तत्काल सील की गई दुकान का ताला खुलवाया जाए जिस पर सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को ताला खोलने के निर्देश दिए गए।

वर्षों से रख रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गई दुकानें

व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा अचानक तीन गुना किराया बढ़ाया जा रहा है लेकिन रख रखाव के अभाव में दुकानें जर्जर हो चुकी है जिसकी मरम्मत भी नही की जा रही है। व्यापारियों ने कहा कि दुकानों के छत के प्लास्टर गिर रहे हैं। दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी है साथ ही रंग रोगन भी वर्षों से नही कराया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा कभी कांप्लेक्स की की साफ सफाई नही कराई गई जिससे जगह जगह गंदगी का अंबार है। व्यापारी स्वयं ही कांप्लेक्स का रख रखाव कर रहे हैं लेकिन नगर पालिका सिर्फ किराया तीन गुना से चार गुना करने का कार्य कर रही है।

Betul Ki Taja Khabar- दुबारा नियुक्ति पर नगर पहुंचने जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

फिर से लिया जाएगा प्रस्ताव

पूरे मामले में सीएमओ विरेन्द्र तिवारी ने बताया कि व्यापारियों की समस्या के दृष्टिगत वे परिषद के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर पुनः इस मामले में प्रस्ताव रखवाएंगे। उन्होंने कहा कि परिषद जो भी प्रस्ताव पारित करेगी उसे सभी व्यापारियों को मामना होगा। उन्होने व्यापारियों से कहा कि जिनके नाम से दुकानें हैं उनकी जगह अन्य लोग बैठे हुए हैं जिससे साफ है कि दुकानें किराए से दी जा रही है और अधिक किराया वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Leave a Comment