Betul Samachar News: मुलताई के विद्यार्थियों ने इंदौर के रग्बी मैदान में लहराया परचम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                              69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

Betul Samachar News/मुलताई। इंदौर के मेडीकैप्स इंटरनेशनल स्कूल में 7 से 11 नवम्बर तक आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता 2025 में नर्मदापुरम संभाग के मुलताई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों ने अद्भुत खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का परिचय देते हुए कई वर्गों में शानदार सफलता प्राप्त की। मुलताई की टीमों ने यू-14 बालिका वर्ग और यू-19 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक, यू-17 बालिका वर्ग में रजत पदक, तथा यू-17 बालक वर्ग में कांस्य पदक जीतकर नर्मदापुरम का परचम ऊँचा किया। यू-14 बालिका वर्ग में मितांशी चौरे, जिया पवार कप्तान, दिव्या पवार, वेदिका बुवाडे, अनन्या अग्रवाल उप कप्तान, जयश्री हिंगवे तथा यू-17 बालिका वर्ग में रानी घाघरे, रिया पवार, दीपिका साहू, गुंजन साहू, यू-17 बालक वर्ग में सूर्या प्रताप सिंह कप्तान, आयुष रघुवंशी उप कप्तान, भविष्‍य डोंगरदिए, दिव्यांशु पवार, पीयूष पवार, निकुंज टेले बैतूल तथा यू-19 बालक वर्ग में नवीन उइके कप्तान, तनमय प्रजापति उप कप्तान, अंकित परिहार, अथर्व यादव, मयंक चौधरी, प्रिंस पवार, उत्कर्ष पाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की सफलता में कोच अमित कुमार, जितेश पवार, अश्विनी विश्वकर्मा, सचिन पुरविया, रजत, और जनरल मैनेजर अश्विनी मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्तिक पूर्णिमा के नौवें दिन बाद कंप्लिट होकर चालू हुए एक तरफ के झूले अधिकांश दुकानें लगी

Leave a Comment