Betul Samachar News/चिचोली :- धरती आबा बिरसा मुंडा की 150 की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं उत्कृष्ट स्कूल में छात्र , छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और आदिवासी संस्कृति पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसी के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया l
जनजाति गौरव दिवस धरती के आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती के अवसर पर नगर के शा. कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल एवं उत्कृष्ट स्कूल में नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा संजय आंवलेकर, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाहा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर, पार्षद उमेश पेठे, जनपद सदस्य सुमन बिहारे आदिवासी नेता डोमा सिंह कुमरे, तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुधीर जायसवाल श्री राम वर्मा , ने जनजाति गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर जनजाति गौरव दिवस का शुभारंभ किया छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ,नाटको के माध्यम से आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया इसी साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मक कला एवं प्रतिभा का परिचय दिया इसी के साथ आदिवासी पारंपरिक गहने और शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई ।

Read Also: पुलिस द्वारा स्कूल में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि जनजाति समाज ने देश की स्वतंत्रता और संस्कृति की रक्षा के लिए बड़ा योगदान दिया है । इसके पश्चात बाल मेले मे छात्राओ ने पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन के इंस्टॉल लगे इस दौरान जनप्रतिनिधि पालको , विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया । कार्यक्रम में स्कूल के प्रचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे


