10 दिनों तक पार्श्वनाथ मंदिर में हुए धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन
Betul Samachar News/मुलताई। नगर में जैन समाज के द्वारा सोमवार शाम भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान समाज के बंधु ने भगवान पार्श्वनाथ के जयकारे लगाते हुए भजन गाते हुए चले। गाजे बाजे से निकली पालकी यात्रा में समाज के लोग बारी बारी से पालकी लेकर चले जिससे नगर का माहौल पूरी तरह धर्ममय नजर आया। समाज के राजू जैन, रवि प्रकाश खड़के, नारायण जैन, अक्षय जैन, बाबा डबरे सहित अन्य लोगों ने बताया कि विगत 10 दिनों से जैन मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी लोग पूर्ण श्रद्धा से शामिल हुए। उन्होने बताया कि इस दौरान भजन, सांस्कृति कार्यक्रम सहित विभिन्न आयोजन भी संपन्न हुए। क्षमावली के साथ पर्यूषण पर्व का समापन किया गया जिसके बाद धूमधाम से पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष तथा बच्चे शामिल हुए जिसमें पुरूष जहां श्वेत परिधान पहन के ध्वजाएं लेकर चल रहे थे वहीं महिलाएं श्वेत एवं लाल परिधान पहनकर भगवान पार्श्वनाथ के भजन गाते हुए चल रही थी। राजू जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष 10 दिनों तक पर्यूषण पर्व पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
Betul Ki Khabar- सामाजिक आर्थिक विकास वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन समपन्न
